

कश्मीर के पहलगाम कस्बे के निकट एक खूबसूरत घास के मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में कई पर्यटकों के मारे जाने की खबर है। खबरों के मुताबिक इसमें 27 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अभी आधिकारिक संख्या समाने नहीं आई है। अधिकारियों ने कहा कि हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं। हमला दोपहर करीब तीन बजे हुआ। मीडिया खबरों के मुताबिक पहलगाम हमले में महाराष्ट्र के दिलीप और अतुल की मौत हो गई है। अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।
ALSO READ: Pahalgam attack : आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू
पहलगाम हमले में घायलों की लिस्ट
विनो भट्ट निवासी, गुजरात
माणिक पाटिल
रिनो पांडे
एस बालचंद्रू, निवासी महाराष्ट्र
डॉ परमेश्वर
अभिजवन राव, निवासी कर्नाटक
अभिजावम राव, निवासी कर्नाटक
संतरू, निवासी तमिलनाडु
साहसी कुमारी, निवासी उड़ीसा
एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने विस्तृत जानकारी दिए बिना अनुमान व्यक्त किया कि मृतकों की संख्या 20 से अधिक हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी हमले को “हाल के वर्षों में आम लोगों पर हुए किसी भी हमले से कहीं बड़ा” बताते हुए कहा कि मृतकों की संख्या का पता लगाया जा रहा है। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
