
साहित्यिक सेवा एवं काव्य-सृजन में उत्कृष्ट योगदान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला गौरव
झाबुआ, 21 अप्रैल 2025 | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
झाबुआ क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार, कवि एवं समाजसेवी डॉ. यशवंत भंडारी “यश” को उनकी साहित्यिक सेवाओं एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए “वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स अवार्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें इंडियन न्यूज मीडिया काउंसिल के अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री जयेंद्र बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान डॉ. भंडारी की प्रसिद्ध काव्य-पुस्तक “वर्णमाला में मनोभाव” को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किए जाने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉ. भंडारी की साहित्यिक यात्रा में यह सम्मान एक गौरवपूर्ण उपलब्धि के रूप में जुड़ गया है।
इंडियन न्यूज मीडिया काउंसिल, जो कि नीति आयोग एवं एम.एस.एम.ई. मंत्रालय से संबद्ध एक प्रतिष्ठित संस्था है, देशभर में रचनात्मकता, सामाजिक सेवा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित करती है।
डॉ. यशवंत भंडारी “यश” को इस सम्मान से नवाजे जाने पर झाबुआ शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा उन्हें बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की गईं। इस अवसर पर साहित्यिक जगत में भी हर्ष की लहर दौड़ गई।
डॉ. भंडारी ने इस सम्मान को अपनी साहित्यिक साधना और पाठकों के विश्वास की जीत बताते हुए कहा,
“यह पुरस्कार मेरी रचनात्मक सोच, समाजसेवा और साहित्य के प्रति समर्पण को नई ऊर्जा देगा। मैं इसे झाबुआ की मिट्टी को समर्पित करता हूँ।”
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.