अनुराग ठाकुर ने जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया वह निंदनीय : सचिन पायलट


Sachin Pilot
Sachin Pilot targeted Anurag Thakur : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि संसद में बैठे लोगों को ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

 

पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने टोंक में कहा, मुझे बड़ा खेद है कि जिस प्रकार के वक्तव्य कल सदन में दिए गए। विपक्ष के नेताओं द्वारा राहुल गांधीको निशाना बनाया गया, जाति, धर्म, समाज की बात करना संसदीय प्रणाली में शोभा नहीं देता।

ALSO READ: सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

उन्होंने कहा, भाजपा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव परिणामों को पचा नहीं पा रही है। इसलिए राहुल गांधी को निशाना बना रही है। कल (मंगलवार) सदन के अंदर अनुराग ठाकुर ने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया वह निंदनीय है।

 

पायलट ने कहा, इस प्रकार की भाषा का प्रयोग मैं समझता हूं किसी को नहीं करना चाहिए खासतौर पर उन लोगों को, जो संसद में बैठे हैं। पूर्व कांग्रेस विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा द्वारा हाल ही में भाजपा से इस्तीफा दिए जाने पर पायलट ने कहा, मुझे लगता है और भी बहुत से ऐसे लोग होंगे जो उस प्रणाली में फिट नहीं बैठ पाएंगे। बैरवा इसी साल भाजपा में शामिल हुए थे। कांग्रेस नेता ने कहा सबको साथ लेकर चलने की विचारधारा अगर किसी दल में है तो वो कांग्रेस पार्टी में है।

ALSO READ: अनुराग ठाकुर ने पूछी राहुल गांधी की जाति, गरमाई देश की राजनीति, किसने क्या कहा?

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी का सबसे बड़ा वादा तो यह था कि हम जनगणना कराएंगे, दूसरा किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का कानून बनाएंगे, दोनों बातों को केंद्र की सरकार ने नकार दिया और इसका खामियाजा उनको उठाना पड़ेगा, क्योंकि यह जनता की मांग है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top