Why Meghalaya CM got angry over Paris Olympics presentation : मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने रविवार को कहा कि वह पेरिस ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में लियोनार्डो दा विंची के 'द लास्ट सपर' पेंटिंग को दर्शाने वाली एक प्रस्तुति को लेकर बहुत निराश हैं। संगमा ने कहा कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। इस तरह के कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।
ALSO READ: मन की बात में पेरिस ओलंपिक पर क्या बोले पीएम मोदी?
इस प्रस्तुति ने काफी ध्यान आकर्षित किया है तथा कुछ लोगों ने इसकी आलोचना भी की है। कोनराड ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, पेरिस ओलंपिक में 'लास्ट सपर' को दर्शाने वाले 'ड्रैग' प्रस्तुति से बहुत निराश हूं। धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। इस तरह के कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।
आयोजकों को ‘ड्रैग’ प्रस्तुति को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसमें शामिल कलाकारों ने सीन नदी और एफिल टॉवर की पृष्ठभूमि में एक लंबी मेज के पीछे प्रस्तुति दी। इसमें लियोनार्डो दा विंची के 'द लास्ट सपर' पेंटिंग की एक झलक थी। लियोनार्डो दा विंची की प्रसिद्ध पेंटिंग 'द लास्ट सपर' में यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाए जाने से पहले अपने प्रचारकों के साथ अंतिम भोजन करते हुए दर्शाया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour