एक पेड़,मॉं के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
वृक्ष लगाना हमारे जीवन को जीवंत करना – विधायक प्रदीप लारिया
मकरोनिया ,सागर मध्यप्रदेश / ज्ञानप्रवाह न्यूज – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभियान एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण गौरनगर मकरोनिया सागर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मुख्य अतिथि इंजी प्रदीप लारिया ,विशिष्ट अतिथि मिहीलाल अहिरवार अध्यक्ष नगरपालिका मकरोनिया, युवा उद्योगपति एवं समाज सेवी कपिल मलैया सागर, महेंद्र सिंह ठाकुर पार्षद,विवेक सक्सेना पार्षद,नरेंद्र सिंह पूर्व पार्षद प्राचार्य विद्यासागर उपाध्याय, मनीष शास्त्री विद्यार्थी मंचासीन रहे।
अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, स्वागत भाषण प्राचार्य श्रीमती भारती निगम दिया। सभी मंचासीन अतिथियों का सम्मान माला स्मृति चिन्ह बैच लगाकर प्राचार्य महोदय एवं संजय श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती सविता लारिया ने किया ।आभार श्रीमती अर्चना जैन ने माना।
युवा उद्योगपति कपिल मलैया ने कहा कि वृक्षों को लगाना हमारे जीवन को बचाना है। किस वृक्ष से लगाने से क्या लाभ होता है इस विषय में भी उन्होंने प्रकाश डाला विगत वर्षों में वृक्षारोपण करवायें जो आज उनका लाभ हम ले रहे हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष मिहिलाल जी ने कहा कि स्कूल प्रांगण में आज हमने वृक्षारोपण किया है और कल हमें इसे फल भी मिलेंगे और छाया भी साथ में शुद्ध ऑक्सीजन और वातावरण शुद्ध जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
कर विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी पर्यावरण उत्थान योजना एक पेड़,मॉं के नाम अभियान के तहत छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं मंडल पदाधिकारी,पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों के साथ वृक्षारोपण किया।
विधायक श्री लारिया जी ने उपस्थित छात्र छात्राओं एवं नागरिक गणों से रोपित किए गए पौधों के यथोचित संरक्षित की बात कही।प्रकृति हमारी माता है और हम सब उसकी संतान है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया जी ने कहा हमारी सनातन संस्कृति हमें मिट्टी,पानी, पहाड़,पत्थर,पेड़ सब में ईश्वरीय का बोध कराती है। और हम सभी वृक्षारोपण कर भारतीय संस्कृति को पुनः जीवंत करने का कार्य कर रहे हैं, साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हमारे मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जिनका अभियान है की आपको अपनी मां के नाम से एक पेड़ जरूर लगाना है और आप सभी का यह कार्य अभियान की सफलता का सूचक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सुषमा गौतम, श्रीमती अंजलि जैन, श्रीमती भारती जैन, कुमारी रचना जैन, श्रीमती गौरी वानखेड़े, श्रीमती प्रीति राय, श्रीमती मनीषा अहिरवार, श्रीमती आरती पाठक, श्रीमती संध्या जैन, दिनेश शर्मा, श्रीमती अर्चना अहिरवार,चुरामन रैकवार अध्यक्ष लघु वेतन संघ एवं छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।