भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण वर्ष के अवसर पर होगी प्रतियोगिताऐं

भगवान महावीर के 2550 वे निर्वाण वर्ष के अवसर पर होगी प्रतियोगिताऐं

संभागीय शिक्षा अधिकारी ने किया पोस्टर का विमोचन – कोर कमेटी की बैठक में लीए गए निर्णय

सागर/ ज्ञानप्रवाह न्यूज- जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 की कोर कमेटी की बैठक मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर एड. कमलेन्द्र जैन एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया की अध्यक्षता में सागर नगर की शाखाओं का कोर ग्रुप बनाकर शाखाध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष,प्रचार मंत्री एवं क्षेत्रीय संयोजक की बैठक का आयोजन वीरांगना ममता जैन राष्ट्रीय संयोजिका बैठक प्रभारी के कुशल संचालन मे हुई।बैठक मे करीब 50 पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। स्वागत उपरांत दमोह से उपस्थित हुए अतिवीर दिलेश जैन चौधरी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए नियमित मासिक बैठक, कार्य योजना, क्रियान्वयन, संयोजन,समीक्षा के माध्यम से शाखा के कार्यक्रम आयोजन एवं सक्रियता किस प्रकार बनाय रखे अपने विचारों से अवगत कराया।

क्षेत्रीय मंत्री कविता ऋषभ जैन ने कहा कार्यक्रम को बड़े स्तर पर प्रसार प्रचार कर कार्यक्रमों को किया जाए जिससे भगवान महावीर के संदेशों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

राष्ट्रीय मंत्री कमलेन्द्र जैन ने भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्वाण वर्ष में जुलाई में चित्रकला प्रतियोगिता, अगस्त में भाषण प्रतियोगिता, सितंबर में संतो के सानिध्य में संगोष्टी, ऑक्टोबर मे मैराथन दौड़ कार्यक्रम आयोजन पर विस्तृत चर्चा की। पंच परमेष्टि स्तुति के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया,कार्यअध्यक्ष संजय जैन, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन , प्रचार मंत्री मनीष विद्यार्थी ने तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2550 वे निर्माण वर्ष के अवसर पर बुंदेलखंड स्तरीय जीवदया पर चित्रकला प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन संभागीय शिक्षा अधिकारी डॉ मनीष वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने किया एवं जैन मिलन द्वारा स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजन के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया।

Leave a Reply

Back To Top