video : MP के प्रसिद्ध कथावाचक की मंच पर मौत, भजनों पर थिरकते रहे श्रद्धालु


मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक व भागवताचार्य की मंच पर ही मौत हो गई। वे मंच पर भागवत के साथ ही भजन गा रहे थे। श्रद्धालु उनके भजनों की धुन पर थिरक रहे थे। मामला राजगढ़ का है। हार्ट अटैक की घटना का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल है। भागवताचार्य गोपाल कृष्णमहाराज व्यास गद्दी पर बैठकर भजन (Bhajan) गा रहे थे।

https://platform.twitter.com/widgets.jsभक्त भजनों की धुन पर थिरक रहे थे। हार्ट अटैक के बाद गोपाल कृष्ण महाराज बेसुध हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल  ले जाया गया लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था। इस घटना के बाद उनको सुनने व मानने वालों में दु:ख की लहर है।

उज्जैन के कथावाचक संत गोपाल कृष्ण महराज राजगढ़ के सद्गुरू आश्रम पाडल्या आंजना में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को दीक्षा देने व भागवत कथा करने आए थे। मंगलवार को कथावाचक की अंतिम यात्रा निकाली गई। फिर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें उज्जैन के लिए रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ।



Source link

Leave a Reply

Back To Top