IIT इंदौर के परिसर में स्थित केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ा देने की धमकी मिली



इंदौर में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के परिसर में स्थित एक केंद्रीय विद्यालय को ईमेल  पर विद्यालय भवन को बम से ‘उड़ा देने’ की धमकी मिली है।  एक अधिकारी ने बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय को शुक्रवार शाम को ई-मेल मिला और शनिवार सुबह सिमरोल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

ALSO READ: एडिटर्स गिल्ड ने Rahul Gandhi को लिखा पत्र, संसद में इस मुद्दे को उठाने के लिए मांगा समर्थन

पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) उमाकांत चौधरी ने कहा कि सिमरोल थाने में प्राप्त शिकायत के मुताबिक पाकिस्तान की इंटर  सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) नाम वाली एक आईडी से यह ईमेल विद्यालय के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर भेजा गया है। 

 

उन्होंने बताया कि प्रेषक (ईमेल भेजने वाले) ने 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) को विद्यालय परिसर को उड़ा देने की धमकी दी है  जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की है। सिमरोल थाने के प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि हमें लिखित शिकायत मिली है और हमारा दल इस मामले की जांच कर रहा है। (Symbolic images) 



Source link

Leave a Reply

Back To Top