
राणापुर, 18 अप्रैल 2025 (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी):
नगर के समीपस्थ मालीपुरा के लुहार फलिया में श्री नर्मदेश्वर महादेव और शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन विधिपूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन दो दिवसीय था, जिसमें शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण की मुख्य लाभार्थी सौ साधना दुर्गेश सोनी रही। इसके साथ ही मोहल्ले वासियों ने भी यथाशक्ति इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया।
आयोजन में विशेष अतिथिगण
मुख्य अतिथि के रूप में श्री कल्लाजी राठौड़ (गादीपति), नारायण गुरुजी थांदला, संतोष गुरुजी झाबुआ और नागणेचा माताजी के गादीपति रघु महाराज उपस्थित रहे। इनके साथ ही झाबुआ, थांदला, पारा, भाबरा, दाहोद और स्थानीय भक्तों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और पुण्य कार्य में योगदान दिया।
हवन पूजन एवं मंत्र विधि
दो दिवसीय इस आयोजन में हवन पूजन और मंत्र विधि का कार्य पंडित कन्हैयालाल पाठक और पंडित रमाकांत आचार्य द्वारा विधिपूर्वक संपन्न किया गया। इन पवित्र क्रियाओं से वातावरण में विशेष शांति और धार्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
विशिष्ट अतिथियों का स्वागत
समारोह में उपस्थित विशिष्ट मेहमानों में प्रमुख रूप से वरिष्ठ गीतकार परमेश्वर रायपुरिया, सुरेश समीर, श्रीमती गोरी कटारा, पत्रकार पंकज जागेटिया, रेखा भूरिया, मानवाधिकार आयोग की श्रीमती अनु भाबोर, और अशोक बलसोरा थे। इसके अलावा प्रदेश जन सेवक समाचार पत्र के प्रधान संपादक एम एल परमार ने भी समारोह में शिरकत की।
आरती और भंडारे का आयोजन
समारोह के समापन पर आरती प्रसादी और भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीमती साधना दुर्गेश ने सभी उपस्थित मेहमानों का तिलक और मोतियों की मालाओं से उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
(रिपोर्ट: अंतिम युद्ध – सुरेश समीर)
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.