सामाजिक एकता जैन मिलन का मूल उद्देश – कमलेंद्र जैन

महामासिक मिलन, सम्मान समारोह एवं शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न

सामाजिक एकता जैन मिलन का मूल उद्देश – कमलेंद्र जैन

सागर मध्यप्रदेश/ज्ञानप्रवाह न्यूज- भारतीय जैन मिलoन क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत जैन मिलन,महिला जैन मिलन शाहगढ मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित महामासिक मिलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, पारस विहार कॉलोनी शाहगढ से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतिवीर कमलेन्द्र जैन, विशिष्ट अतिथि वीर अरुण चंदेरिया क्षेत्र अध्यक्ष,वीर संजय जैन शक्कर क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, इंजी. महेश जैन एस.डी.ओ राष्ट्रीय संयोजक,वीर मनीष विद्यार्थी क्षेत्र प्रचार मंत्री मंचासीन रहे।

सर्वप्रथम महावीर प्रार्थना के साथ प्रारभ हुआ, चित्रानावरण, मंचासीन अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन महिला मिलन द्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों का सम्मान जैन मिलन शाहगढ के अध्यक्ष वीर रानू जैन, मंत्री वीर राकेश जैन, कोषाध्यक्ष वीर प्रकाश जैन पत्रकार, संयुक्त मंत्री वीर डॉ सौरभ जैन, प्रचार मंत्री वीर गगन जैन द्वारा शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया।स्वागत भाषण महिला मिलन अध्यक्ष वीरांगना सुरक्षा जैन एवं स्वागत गीत पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद जैन मिलन एवं महिला मिलन की शाखाओ का 2025- 26 सत्र का नई नवीन कार्यकारिणी का शपथ क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अरुण चंदेरिया सागर ने दिलवाई।

इन लोगों का हुआ सम्मान

भारतीय जैन मिलन के भगवान महावीर जन्मोत्सव के अवसर पर महामासिक मिलन जिसमें समाज की सभी संस्थाओं के अध्यक्ष/ पदाधिकारीओं का सम्मान किया गया,जिसमें पंचायती मंदिर अध्यक्ष सेठ भागचंद जैन, शांति विहार मंदिर मंत्री राजकुमार जैन शिक्षक, गौशाला अध्यक्ष देवेंद्र जैन हलावनी, योगेश समैया, सिंघई बिलैया मंदिर अध्यक्ष शैलेश बिलैया, जैन मंदिर बगरोही अध्यक्ष मोनू जैन, पारसनाथ दिगंबर जैन मंत्री मुकेश जैन सादपुर, पाठशाला की बहनें एवं महिला मंडल के अध्यक्ष/ मंत्री का सम्मान किया गया l

कार्यक्रम के दौरान अहिंसा प्रश्नोत्तरी लकी ड्रा भी निकल गया जिसमें प्रथम, द्वितीय,तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम के अलावा 25 संत्वाना पुरस्कार लकी ड्रा के माध्यम से निकल गए और प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। ड्रा संयोजन महिला मिलन मंत्री वीरांगना प्रीति दलीपुर, कोषाध्यक्ष वीरांगना सोनिका जैन प्रचार मंत्री वीरांगना प्रीति खटोरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इन्होंने कहा

क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया जी ने जैन मिलन के विषय में स्थापना से अब तक एवं जैन मिलन के कार्यों के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम संयोजक एवं क्षेत्रीय प्रचार मंत्री मनीष विद्यार्थी ने बताया कि जैन मिलन ने पिछले वर्ष महावीर निर्माण वर्ष के नाम से मनाया भगवान महावीर संदेशों को जन-जन तक पहुंचानें के उद्देश्य को लेकर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस वर्ष पुनः तीर्थ रक्षा बर्ष 2025- 26 पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतिवीर कमलेंन्द्र जैन ने कहा भारतीय जैन मिलन कि भारत में 1500 से ज्यादा शाखाएं हैं इसके अलावा भारत से बाहर सात देशों में भी जैन मिलन की शाखाऐं हैं। जैन मिलन का मूल उद्देश्य सामाजिक एकता है ये जैन पंथ परंपराओं को एक मंच पर लाना हैं। अंत में नगर के सभी वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।

Leave a Reply

Back To Top