मुर्शिदाबाद हिंसा केस में NCW ने लिया एक्‍शन, महिलाओं से छेड़छाड़ मामलों की होगी जांच



Murshidabad violence case : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और उनके विस्थापन की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। हिंसा के दौरान कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई थी। एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया है और वह हालात का जायजा लेने तथा पीड़ितों से मिलने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी। वक्फ अधिनियम में संशोधन के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। 

 

एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने इस घटना का स्वतः संज्ञान लिया है और वह हालात का जायजा लेने तथा पीड़ितों से मिलने के लिए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी।

ALSO READ: Waqf Law : मुर्शिदाबाद हिंसा पर UP सीएम के बयान पर भड़कीं ममता बनर्जी, बताया सबसे बड़ा भोगी

वक्फ अधिनियम में संशोधन के खिलाफ 11 और 12 अप्रैल को मुर्शिदाबाद के सुती, धुलियान और जंगीपुर सहित अन्य इलाकों में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। धुलियान के मंदिरपाड़ा इलाके में हिंसा के दौरान कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

 

महिला आयोग ने कहा कि हिंसा के कारण सैकड़ों महिलाएं अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गईं, जिनमें से कई ने भागीरथी नदी पार कर पड़ोसी मालदा जिले में शरण ली। बयान में रहाटकर के हवाले से कहा गया, मुर्शिदाबाद से आ रही खबरों से आयोग बहुत व्यथित है। महिलाओं को न केवल हिंसा झेलनी पड़ी, बल्कि उन्हें अपना घर भी छोड़ना पड़ा और उनकी गरिमा भी भंग हुई।

ALSO READ: बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

रहाटकर ने कहा कि समिति इस मामले की गहन जांच सुनिश्चित करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपाय सुझाएगी। आयोग ने कहा कि जांच समिति को अपनी प्रक्रिया तय करने, उपयुक्त स्थानों पर बैठकें करने और पीड़ितों, उनके परिवारों व अधिकारियों सहित सभी संबंधित पक्षों से बात करने का अधिकार होगा।

 

बयान में कहा गया कि रहाटकर 17 अप्रैल की शाम को एनसीडब्ल्यू सदस्य अर्चना मजूमदार और उप सचिव शिवानी डे के साथ कोलकाता पहुंचेंगी। इसमें कहा गया कि एनसीडब्ल्यू टीम 18 अप्रैल को मालदा जाएगी, जहां वह विस्थापित महिलाओं और उनके परिजनों से मुलाकात करेगी तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ जिला अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।

ALSO READ: पश्चिम बंगाल के शहर मुर्शिदाबाद का इतिहास क्या है?

बयान के अनुसार, 19 अप्रैल को एनसीडब्ल्यू टीम मुर्शिदाबाद के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों-शमशेरगंज और जफराबाद का दौरा करेगी। इसमें कहा गया कि आयोग की टीम मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था की स्थिति और राहत कार्यों के बारे में जानकारी हासिल करेगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top