समग्र जैन समाज द्वारा निकाली गई भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर पालकी यात्रा


 

दिगंबर व श्वेतांबर समाज ने एकता का परिचय देते हुए संयुक्त रूप से किया आयोजन

इंदौर, 11 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र में समग्र जैन समाज – दिगंबर और श्वेतांबर – द्वारा एकता के साथ भव्य पालकी यात्रा का आयोजन किया गया। यह आयोजन जैन एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर उभरा।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने जानकारी दी कि इस पावन यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों जैन परिवार शामिल हुए। भगवान महावीर के जयकारों और भजन-कीर्तन के साथ निकली इस पालकी यात्रा में समाज के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति रही। इसमें नगर पार्षद प्रशांत बडवे, जैन फोरम के संस्थापक अशोक मेहता, कांतिलाल बम, निर्मल कासलीवाल समेत कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

पालकी यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, बच्चों ने दिया संदेश

जुलूस संयोजक दीपक पाटनी ने बताया कि पालकी यात्रा के मार्ग पर रहवासियों द्वारा रंगोली सजाकर भगवान का स्वागत किया गया। वहीं, जैन पाठशाला के नन्हे बच्चों ने आकर्षक वेशभूषा में भगवान महावीर के संदेशों से युक्त पोस्टर हाथों में लेकर भाग लिया, जो सबके लिए प्रेरणास्पद रहा।

गुल्लक योजना का शुभारंभ

इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में गुल्लक योजना का शुभारंभ भी किया गया। इस योजना के अंतर्गत श्रीमती मनोरमा पाटनी द्वारा ₹10 प्रतिदिन जमा करने की प्रेरणादायक पहल की गई, जिसका उद्देश्य धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में नियमित सहयोग को बढ़ावा देना है।

अतिथि स्वागत एवं संबोधन

अतिथियों का स्वागत माणक चौधरी एवं राजेश तेजावत द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अशोक मेहता ने इस पालकी यात्रा को जैन समाज की एकता का प्रतीक बताते हुए इसे अनुकरणीय बताया। वहीं पार्षद प्रशांत बडवे ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति एवं समाज को बधाई देते हुए ऐसे आयोजनों को सामाजिक जागरूकता का वाहक बताया।

समापन पर धर्म प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ द्वारा “अंतिम युद्ध” विषय पर ओजस्वी प्रवचन दिया गया, जिसमें भगवान महावीर के तप, त्याग और अहिंसा के संदेशों को गहराई से समझाया गया।

 


Discover more from SD NEWS AGENCY

Subscribe to get the latest posts sent to your email.



Source link

Leave a Reply

Back To Top