
US attack in Yemen : अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले तेज कर दिए हैं। यमन की राजधानी सना में लगातार अमेरिकी सैन्य विमान हूतियों के अड्डों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक्स पर शेयर किए गए 25 सेकेंड के वीडियो में हूतियों के अड्डे पर किए गए हमले का दृश्य साफ नजर आ रहा है।
इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग गोलाई में खड़े हैं। अचानक एक चमक पड़ती और धुआं उठने लगता है। इसके बाद लोग भागने लगते हैं। आसपास खड़े वाहनों से भी धुआं उठ रहा है। ट्रंप ने लिखा है कि ये हूती हमले के निर्देश के लिए एकत्र हुए थे। उफ, ये हूती हमला नहीं करेंगे! वे फिर कभी हमारे जहाज नहीं डुबोएंगे।
These Houthis gathered for instructions on an attack. Oops, there will be no attack by these Houthis!
They will never sink our ships again! pic.twitter.com/lEzfyDgWP5
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 4, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsगौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ईरान के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में ईरान समर्थित हूतियों पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। हूती विद्रोही भी कई बार लाल सागर में अमेरिकी जहाजों को निशाना बना चुके हैं। बुधवार को यमन के हूती विद्रोही-नियंत्रित क्षेत्रों में अमेरिका ने हवाई हमले किए थे।
इससे पहले ट्रंप ने हूतियों को चेतावनी दी थी कि यमन के हूती विद्रोहियों पर हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक वे जहाजों के लिए खतरा बने रहेंगे। उन्होंने हूतियों और उनके ईरानी समर्थकों को चेतावनी दी कि उन्हें आने वाले समय में असली दर्द झेलना पड़ेगा।
ट्रंप ने कहा था कि हूतियों के पास एक सीधा विकल्प है- अमेरिकी जहाजों पर हमले बंद करो। हम भी तुम पर हमले रोक देंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो यह तो बस शुरुआत है। हूतियों और उनके ईरान समर्थकों दोनों के लिए असली दर्द बाकी है।
edited by : Nrapendra Gupta
