1000 करोड़ की राजस्व वसूली करने वाले इंदौर नगर निगम की गाड़ियां कुर्क


Indore MP News : एडीजे कोर्ट से हुए एक आदेश के चलते आज नगर निगम मुख्यालय में जिला कोर्ट से आई पुलिस और वकीलों की टीम ने निगम आयुक्त और अन्य अधिकारियों की गाड़ियों की जब्ती कुर्की कर ली। गौरी शंकर विरुद्ध नगर निगम के प्रकरण में सवा 2 करोड़ रुपए की राशि न देने के चलते नगर निगम के खिलाफ ये कार्यवाही की गई। बजावरी प्रकरण में उक्त आदेश कोर्ट ने जारी किया है। इसके पालन में निगम पहुंची टीम ने अधिकारियों की गाड़ियों के साथ-साथ ऑफिस के सभी सामानों को भी जब्‍त कर लिया, जिसमें आलमारी, पंखे, कुर्सी, एसी, सोफे सहित अन्य समान शामिल है।

जिस वक्त यह कार्रवाई निगम आयुक्त कार्यालय में चल रही थी, उस वक्त दूसरे हिस्से में नगर निगम का बजट सम्मेलन चल रहा था, जिसमें महापौर, आयुक्त से लेकर सभी जिम्मेदार थे। एक ओर नगर निगम 1000 करोड़ की राजस्व वसूली का जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी ओर जिला कोर्ट की टीम 2 करोड़ 24 लाख की वसूली को लेकर नगर निगम मुख्यालय कुर्की करने पहुंची।

ALSO READ: 24×7 चलेगा महाअभियान, इंदौर में 30 हजार डॉग्स की होगी नसबंदी, रोज पकड़ेंगे 175 कुत्‍ते, जानिए क्‍या है पूरा प्‍लान?
अभी जिला कोर्ट की टीम मुख्यालय में ही मौजूद है। 2017 में गणेशगंज में रोड चौड़ीकरण के लिए तोड़े गए मकान की क्षतिपूर्ति राशि के लिए रविशंकर मिश्रा ने लगाया था हाईकोर्ट में परिवाद।



Source link

Leave a Reply

Back To Top