प्रधानमंत्री मोदी ने की नेपाल के PM ओली से मुलाकात, साझेदारी को और मजबूत बनाने पर जताई सहमति


Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई। भारत और नेपाल ने दोनों देशों में रहने वाले लोगों के बीच भी साझेदारी को मजबूत बनाने पर सहमति जताई। ओली ने छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, जिसमें व्यापार और परिवहन में सहयोग बढ़ाने तथा म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप की पृष्ठभूमि में प्राकृतिक आपदा राहत प्रयासों को बढ़ाने पर सहमति बनी।

 

नेपाल में राजशाही समर्थक प्रदर्शनों के बीच ओली थाईलैंड के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ओली के साथ उनकी बैठक सार्थक रही। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, भारत, नेपाल के साथ संबंधों को अत्यधिक प्राथमिकता देता है। हमने भारत-नेपाल मित्रता के विभिन्न पहलुओं, खासकर ऊर्जा, संपर्क, संस्कृति और डिजिटल प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों पर चर्चा की।

ALSO READ: क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लेंगे राजनीति से संन्यास? संजय राउत के बयान ने बढ़ाई सियासी गर्मी

उन्होंने कहा, हमने इस वर्ष के बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के कुछ प्रमुख सकारात्मक परिणामों, खासकर आपदा प्रबंधन और समुद्री परिवहन के क्षेत्रों पर भी बात की। ओली ने भी बैठक को सार्थक करार दिया और कहा कि वह मोदी से मिलकर प्रसन्न हैं।

 

नेपाल के प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि मोदी के साथ उनकी सार्थक और सकारात्मक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में बताया कि दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच अद्वितीय एवं घनिष्ठ संबंधों की समीक्षा की तथा भौतिक एवं डिजिटल संपर्क और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने, तथा ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

ALSO READ: किसने कहा पूर्व जन्म में छत्रपति शिवाजी महाराज थे नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में मचा हंगामा

बयान के मुताबिक, मोदी और ओली दोनों देशों एवं लोगों के बीच बहुआयामी साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में काम जारी रखने पर सहमत हुए। बयान में कहा गया है, नेपाल, भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के तहत एक प्राथमिकता वाला साझेदार है। यह बैठक दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय विचार-विमर्श की परंपरा को बरकरार रखती है। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top