62,000 रुपए तक बढ़ेंगे Maruti की कारों के दाम, किस मॉडल के कि‍तने बढ़ेंगे दाम



देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) 8 अप्रैल से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 2,500-62,000 रुपए तक की बढ़ोतरी करेगी। वाहन कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ती लागत, परिचालन व्यय, नियामकीय बदलाव और नई विशेषताएं जोड़े जाने के कारण कार की कीमतों में वृद्धि की योजना बनाई गई है।

ALSO READ: Hyundai Verna को टक्कर देने वाली कार का मारुति ने किया प्रोडक्शन बंद, जानिए क्या है कारण

कंपनी ने कहा कि हालांकि वह लागत को अनुकूलतम स्तर पर लाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उसे बढ़े हुए खर्चों का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

 

मारुति सुजुकी ने कहा कि वह कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स की कीमत 2,500 रुपए, डिजायर टूर एस की कीमत 3,000 रुपए और बहु-उद्देश्यीय वाहन एक्सएल6 और अर्टिगा की कीमत 12,500 रुपए बढ़ाएगी। कंपनी ने कॉम्पैक्ट मॉडल वैगन आर की कीमत 14,000 रुपए और ईको वैन की कीमत 22,500 रुपए बढ़ाने की भी योजना है।

 

मारुति सुजुकी ने कहा कि इसके अलावा, एसयूवी ग्रैंड विटारा की कीमत आठ अप्रैल से 62,000 रुपए बढ़ जाएगी। मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में शुरुआती स्तर के ऑल्टो के-10 से लेकर बहुउद्देश्यीय वाहन इनविक्टो तक के मॉडल बेचती है। जनवरी में कंपनी ने एक फरवरी से विभिन्न मॉडल की कीमतों में 32,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी। Edited by: Sudhir Sharma 



Source link

Leave a Reply

Back To Top