

LPG cylinder price: तेल कंपनियों ने अप्रैल के पहले दिन व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम 41 रुपए प्रति सिलेंडर घटा दिए हैं। दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 1762 रुपए में मिलेगा। नई कीमतें 1 अप्रैल, 2025 से लागू कर दी गई हैं। फिलहाल 19 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 1803 रुपए में मिल रहा था। ALSO READ: 1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम
कटौती के बाद कोलकाता में 19 किले वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1872 रुपए हो गई। मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1714.50 रुपए हो गई जबकि चेन्नई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1924 रुपए हो गई है।
Oil marketing companies have revised the prices of commercial LPG gas cylinders.
The rate of a 19 kg commercial LPG gas cylinder has been reduced by Rs 41, effective today. In Delhi, the retail sale price of a 19 kg commercial LPG cylinder is Rs 1762 from today.
— ANI (@ANI) April 1, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsगौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन करती हैं। कंपनियां जरूरत के आधार पर गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाती या घटाती हैं। 1 मार्च से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 6 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।
हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए में मिल रहा है। यह कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई में 818.50 रुपए में मिल रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta
