औरंगजेब के मकबरे के 2 तरफ ASI ने क्यों लगाई टिन की चादरें


aurangzeb tomb
Aurangzeb Grave : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग के बीच, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने 18वीं सदी के इस मकबरे के 2 तरफ टिन की चादरें लगा दी हैं। ALSO READ: औरंगजेब विवाद पर CM योगी बोले, आक्रमणकारियों का महिमामंडन करना देशद्रोह

 

जिलाधिकारी दिलीप स्वामी और पुलिस अधीक्षक विनयकुमार राठौड़ ने 2 दिन पहले एएसआई अधिकारियों के साथ खुल्दाबाद स्थित मकबरे का दौरा किया था, तभी यह निर्णय लिया गया।

 

स्थानीय अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात मकबरे के 2 तरफ टिन की चादरें लगा दी गईं और 2 तरफ से बाड़बंदी भी की गई। मकबरे के चारों ओर बाड़ लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मकबरे के दोनों तरफ की हरे रंग की जाली जर्जर हालत में थी और पास में स्थित ख्वाजा सैयद जैनुद्दीन चिश्ती की मजार तक जाने वाले रास्ते से भी यह ढांचा दिखाई पड़ता है। इसलिए, हमने टिन की चादरें लगाई हैं।

 

औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के कारण सोमवार को नागपुर में हिंसा भड़क गई थी। ALSO READ: नागपुर हिंसा में बांग्‍लादेश कनेक्‍शन, सोशल मीडिया में पोस्‍ट किया, अगली बार तुम्‍हारी औरतों को उठाएंगे, फहीम समेत 84 गिरफ्तार

 

छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा की रिलीज के बाद से 17वीं सदी का मुगल बादशाह चर्चा में है। संभाजी महाराज मराठा क्षेत्र के ऐसे दूसरे शासक थे, जिन्हें औरंगजेब के आदेश पर क्रूर तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया था।

edited by : Nrapendra Gupta 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top