कुण्डलपुर महोत्सव उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार को दिया आमंत्रण

कुण्डलपुर महोत्सव उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नितीश कुमार को दिया आमंत्रण

कुण्डलपुर नालन्दा बिहार/ज्ञानप्रवाह न्युज, 19 मार्च 2025। भगवान महावीर जन्मभूमि कुण्डलपुर दि.जैन समिति नंद्यावर्त महल तीर्थ कुण्डलपुर (नालंदा) बिहार में आयोजित होनेवाले कुण्डलपुर महोत्सव-2025 के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को समिति के प्रमुख व मंत्री विजय कुमार ने पटना में मिलकर कुण्डलपुर महोत्सव के उद्घाटन हेतु सादर आमंत्रित किया।

इस अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार उपस्थित रहे। जिसमें मुख्यमंत्री जी को सर्वप्रथम जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी का मंगल आशीर्वाद प्रेषित किया एवं प्रतिवर्ष जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म कल्याणक चैत्र शुक्ला त्रयोदशी को सारे देश में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाता है, उसी श्रृंखला में भगवान महावीर की वास्तविक जन्मभूमि कुण्डलपुर में प्रत्येक वर्ष भगवान की जन्मजयंती कुण्डलपुर समिति एवं जिला प्रशासन नालंदा पर्यटन विभाग-बिहार सरकार के द्वारा बहुत ही भव्य कार्यक्रम के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा एवं जिला प्रशासन नालंदा की देखरेख में यह कार्यक्रम प्रभावनापूर्वक मनाया जानेवाला कार्यक्रम होता है।भगवान महावीर के अमिट सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुंचाने में बिहार सरकार एवं कुण्डलपुर दि.जैन समिति इस कार्यक्रम को सुनिश्चित तरीके से आयोजित करती है।

भगवान महावीर का जन्म 2623 वर्ष पूर्व कुण्डलपुर बिहार में हुआ था। उसी श्रृंखला में प्रत्येक वर्ष सारे देश में भगवान महावीर की जन्मजयंती मनायी जाती है। जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के आदेशानुसार लगभग 23 वर्षों से प्रत्येक वर्ष कुण्डलपुर महोत्सव यहां पर बहुआयामी कार्यक्रमों के साथ में सम्पन्न किया जाता है,जिसमें प्रातःकाल झण्डारोहण एवं भव्य रथयात्रा एवं पंचामृत अभिषेक से भगवान की अवगाहना प्रमाण प्रतिमा का मस्तकाभिषेक किया जाता है एवं सारे देश में अहिंसा की कामना को लेकर भगवान के मस्तक पर शांतिधारा सम्पन्न की जाती है। सायं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार सरकार जिला प्रशासन नालंदा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेंहदी, रंगोली, चित्र बनाओ आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, जिसमें जिले के अधिकांश बच्चे शामिल होकर कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सम्पन्न करते हैं।
इस वर्ष भी यह भव्य आयोजन यथावत प्रशासन की देखरेख में सम्पन्न किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top