गायत्रीनगर मन्दिर जी में केसर तिलक होली
जिनशरणं महाराष्ट्र में भी 11 ग्राम केसर प्रदान की गई और केसर तिलक होली मनाई गई
जयपुर /ज्ञानप्रवाह न्युज,13 मार्च। भारत गौरव आचार्य श्री पुलक सागर जी महाराज के आर्शीवाद से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टान्हिका महापर्व व होली के पावन पर्व पर 13 मार्च-2025 प्रातः 7.30 बजे पुलक मंच परिवार महारानी फार्म गायत्री नगर की ओर से आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर महारानी फार्म गायत्री नगर जयपुर में 101 ग्राम केसर प्रदान की गई एवं जिनशरणं महाराष्ट्र में भी 11 ग्राम केसर प्रदान की गई और केसर तिलक होली मनाई गई।

इस कार्यक्रम में पुलक मंच परिवार की राष्ट्रीय महामंत्री बीना टोंग्या,गायत्री नगर शाखा की अध्यक्षा मंजू सेवा वाली,महामंत्री रेखा झांझरी, कोषाध्यक्ष सुरेश जैन,संरक्षक अनिल टोंग्या, निर्मल सेठी, अनीता बडजात्या,रशिम तोतुका,अनीता वेद, मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा,महामंत्री राजेश बोहरा, उपाध्यक्ष अरुण शाह एवं जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन आदि के साथ पुलक मंच परिवार एवं समाज के अन्य गणमान लोग भी शामिल थे।
सभी मांगलिक क्रियाएं विधानाचार्य पंडित अजीत शास्त्री द्वारा संपन्न कराई।