शाहगढ़ जिला कोर कमेटी की बैठक संपन्न, जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन

शाहगढ़ जिला कोर कमेटी की बैठक संपन्न

जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन

गुड़ी पाड़वा पर विशाल वाहन रैली 30 मार्च को

शाहगढ / ज्ञानप्रवाह न्युज – वैश्य महासम्मेलन जिला शाहगढ की कोर कमेटी की बैठक महेश गुप्ता के फार्म हाउस नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता की अध्यक्षता में,संभागीय अध्यक्ष गिरजेश सोनी सागर, विनीता केसरवानी संभागीय अध्यक्ष महिला, डॉ नितिन जैन संभागीय अध्यक्ष युवा, जिला प्रभारी कमल डेवडिया निक्की बृजपुरिया देवरी जिलाध्यक्ष, प्रीति पटवारी जिलाध्यक्ष महिला विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे।

प्रारंभ में मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्चलन, माल्यार्पण एवं महिला इकाई की पदाधिकारी द्वारा वैश्यगान,स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मंचासीन अतिथियों का सम्मान एवं नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष का सम्मान सभी ने शाल श्रीफल माला स्मृति चिन्ह द्वारा किया। जिला प्रभारी कमल डेवडिया द्वारा स्वागत भाषण से सभी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अशोक जैन ने किया ।आभार सुशील गुप्ता ने किया।

जिला कोर कमेटी की बैठक में महा सम्मेलन की वार्षिक गतिविधियों के विषय में चर्चा हुई एवं आगे आनेवाले प्रोग्राम के विषय में रूपरेखा तय की गई। जिले में सदस्य संख्या बढ़ाने के विषय में बात हुई और एक महीने के अंदर में जिले की सभी तहसीलों में 1000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया।

प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता ने कहा कि हम सभी को वैश्य महासम्मेलन के उद्देश्यों को अगर लक्ष्य तक पहुंचना है तो ग्राउंड पर जाकर कार्य करना पड़ेगा और अपना समय देना पड़ेगा।

नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने कहा वर्तमान में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की सभी तहसीलों ग्रामों और नगर तक पहुंच गया है बस हमें सभी को जागृत करने की जरूरत है अगर हम लोगों को जागृत कर सके तो वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश में एक सबसे बड़ा संगठन के रूप में निकलकर आएगा।

इसके बाद नगरपरिषद मार्केट में वैश्य महासम्मेलन के तहसील,जिला कार्यालय का उद्घाटन प्रदेशाध्यक्ष द्वारा किया गया। यह कार्यालय जिसके माध्यम से वैश्य महासम्मेलन की शाहगढ़ जिले की सभी गतिविधियां संचालित होगी। अंत में वैश्य महासम्मेलन के तहसील अध्यक्ष रेनू जैन ने कहा 30 मार्च को गुड़ी पाडवा के अवसर पर एक विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री मनीष विद्यार्थी, जिला उपाध्यक्ष मुन्नालाल जैन, जिला महिलाध्यक्ष प्रीति पटवारी, जिला युवा प्रभारी साहित्य जैन,जिला महामंत्री विकास चौरसिया रहली,जिला राजनीतिक प्रकोष्ट संयोजक सुशील गुप्ता जिला मंत्री उमेश कनकने, जिला मंत्री महेश गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश जैन पत्रकार,तहसील अध्यक्ष रानू जैन, तहसील महिलाध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन, तहसील महामंत्री महिला रचना सेठ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Back To Top