Trump Zelenskyy meet : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमिर जेलेंस्की बैठक में आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों में बातचीत बंद हो गई और जेलेंस्की व्हाइट हाउस से रवाना हो गए। दोनों नेताओं में विवाद की वजह से अमेरिका और यूक्रेन में खनिज समझौता नहीं हो सका।
दरअसल, यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध को समाप्त कराने का अमेरिका प्रयास कर रहा है और इसे लेकर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच बैठक हुई, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने सुरक्षा की गारंटी मांगी। इसी मामले में दोनों नेताओं में विवाद हो गया।
ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर के बीच तीखी बहस हो गई। नौबत यहां तक आ गई कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को बीच-बचाव करना पड़ा। ट्रंप ने जेलेंस्की को सीधी धमकी देते हुए कहा कि आज से आपके बुरे दिन शुरू हो गए। दरअसल, जेलेंस्की ने युद्धविराम के प्रस्ताव का विरोध किया था।
President Donald J. Trump and Vice President JD Vance put AMERICA FIRST. pic.twitter.com/AkAvzKpcpb
— The White House (@WhiteHouse) February 28, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsजेलेंस्की ने किया शांति प्रस्ताव का विरोध : जेलेंस्की ने युद्धविराम के प्रस्ताव का विरोध किया था। ट्रंप ने सख्त लहजे में कहा कि जेलेंस्की शांति नहीं चाहते। आपका देश मुश्किल में है। आप तीसरे विश्वयुद्ध का जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब आपको शांति चाहिए तो वापस आ जाएं। इसके बाद दोनों नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई।
जेलेंस्की ने नहीं किए खनिज समझौते पर हस्ताक्षर : ट्रंप ने समझौते पर बातचीत को बीच में ही रोक दिया और ओवल ऑफिस में जेलेंस्की पर चिल्ला पड़े। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते की मांग की थी और कहा था कि यह यूक्रेन को भविष्य में समर्थन देने की शर्त है। इस पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस से रवाना हो गए।
अमेरिका ने जेलेंस्की के बर्ताव को अपमानजनक बताया : ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि आप जो कर रहे हैं वह देश के प्रति बहुत अपमानजनक है, यह वह देश है जिसने आपका बहुत अधिक समर्थन किया है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी जेलेंस्की द्वारा सुरक्षा की गारंटी मांगे जाने पर उनके बर्ताव को अपमानजनक करार दिया।
edited by : Nrapendra Gupta