कलाकारों के भक्ति भजनों पर आनंदित हुए श्रद्धालु
अवसर था,सामूहिक जिनेन्द्र आराधना की 177 वीं मासिक णमोकार एवं भजन भक्ति संध्या का
जयपुर/ज्ञानप्रवाह न्यूज । जैन धर्म और जैन समुदाय की प्रभावना के लिए कटिबद्ध पंजीकृत संस्था सामूहिक जिनेन्द्र आराधना संस्था फेडरेशन, जयपुर की 177 वीं मासिक णमोकार मंत्र और भजन भक्ति संध्या सांगानेर एयरपोर्ट के पास स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन 23 दिन वाला मंदिर में विशाल स्तर पर आयोजित हुई। बड़ी संख्या में आए भक्तजनों का संयोजकगण अनीता शैलेश बाड़दार,मनीष सीमा बाकलीवाल,संजय निशा गोधा, संदीप प्रिया छाबड़ा, राजेश सरिता मित्तल,दिनेश शैला धाड़ूका,मनीष ज्योति पाटनी,भरत प्रतिभा जैन और अनिल अलका पाटनी ने स्वागत सत्कार किया।

संस्था के अध्यक्ष राकेश गोधा और महामंत्री धीरज पाटनी ने बताया कि इसमें प्रत्येक महीने जयपुर के साधर्मी बंधु अलग अलग कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लेते है, इस बार के आयोजन में भक्ति लाभ देने के लिए जयपुर के वरिष्ठ गायक अशोक गंगवाल के साथ युवा गायिका दिशी जैन, जो लगभग 500 किमी दूर बांसवाड़ा से इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आई। उनके बारे में बताते हुए मुख्य समन्वयक नवराज जैन और अनिल दोशी ने बताया कि जिनवाणी चैनल पर हो रहे अंतर्राष्ट्रीय संगीत के कार्यक्रम सुर विद्या सीजन 2 की 5 फाइनलिस्ट में से एक है,दिशी जैन।

दिशी जैन ने कमांडेबल स्टेज परफॉर्मेंस देकर सभी को अपने भक्ति गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। बंधुओं ने आनंद और उल्लास उमंग से उनके गीतों पर तालियों और नृत्य से उनका साथ दिया।कार्यक्रम में भगवान पार्श्वनाथ जी की कृपा से दिल्ली के गायक कमल जैन छाजेड़ की भी अनायास ही हाजरी लगी। उनको कार्यक्रम में देखकर सभी अभिभूत हो गए, कार्यक्रम के अंतिम चरण में उन्होंने श्रोताओं को अपने गुरु वंदन भजन सुनाकर भक्ति रसपान करवाया। इससे पूर्व मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय लुहाड़िया,मंत्री विमल बाकलीवाल,राकेश गोधा,धीरज पाटनी,संजय काला,नवराज जैन आदि ने ईश्वर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य में दर्शन जैन,सुभाष बज,चेतन निमोडिया,एडवोकेट महावीर सुरेंद्र जैन,अनिल छाबड़ा, मनीष सोगानी,राजकुमार बड़जात्या,दीपक जैन, अनिल रांवका,भारत भूषण जैन,विनीत चांदवाड़,राजेश विनीता चौधरी,मनीष आरती चांदवाड़, एडवोकेट सुरेंद्र सोगानी उपस्थित रहे। अंत में बड़ी संख्या में आए बंधुओं का आभार व्यक्त किया।