बिल्डर की मनमानियां के चलते लगातार घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, ना निगम से फायर सेफ्टी सर्टफिकेट, ना बिल्डर ने फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट लगवाएं है

न्यू आतिश मार्केट के सन्नी मार्ट के पांचवें फ्लोर पर लगी भीष्म आग, 18 ऑफिस आए चपेट में, 10 ऑफिसों में हुआ 90 फीसदी नुकसान

व्यापारी बोले – बिल्डर की मनमानियां के चलते लगातार घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, ना निगम से फायर सेफ्टी सर्टफिकेट हुआ, ना बिल्डर ने फायर सेफ्टी इक्यूपमेंट लगवाएं हुए है

जयपुर /ज्ञानप्रवाह न्यूज,दिनांक 23 फरवरी 2025। जयपुर शहर के मानसरोवर इलाके में स्थित न्यू आतिश मार्केट के सन्नी मार्ट में रविवार को सुबह लगभग 5.15 बजे शॉर्ट सर्किट होने के चलते भीषण आग लग जाने के कारण 18 दुकानें/ऑफिस को भारी नुकसान हो गया है और 10 दुकानों में तो 90 फीसदी तक का नुकसान हो गया जिसमें ऑफिस में लगे एसी, लाइट, पंखे,ऑफिशियल कागज, कंप्यूटर, लैपटॉप, लकड़ी का फर्नीचर, फॉल सीलिंग इत्यादि सहित अन्य चीजों का भारी नुकसान हुआ है। सन्नी मार्ट में लगे चौकीदार की सूचना पर सभी व्यापारी सुबह 6 बजे के लगभग आतिश मार्केट पहुंचे, तब तक मानसरोवर थाने का पुलिस स्टाफ खुद थानाधिकारी लक्षण सिंह खटाना सहित क्षेत्र के एसपी भी मौके पर पहुंच चुके थे, लगभग 4-5 दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।

सीए मनीष छाबड़ा ने बताया कि विगत 12 वर्षों से उनका ऑफिस पांचवे फ्लोर पर चल रहा है इस दौरान दूसरी बार ऑफिस में आग लगने से नुकसान उठाना पड़ रहा है, यहां व्यापारियों ने मेंटेनंस के लिए कमेटी तो बना रखी है लेकिन बिल्डर की मनमानियों के कारण अभी तक बिल्डर ने कमेटी को पूरा कार्यभार नहीं सौंपा हुआ है, सन्नी मार्ट में बहुत सारी लापरवाही बिल्डर के द्वारा बरती जा रही है,जिसमें सबसे प्रमुख फायर सेफ्टी का मुद्दा है जिसे वह ना खुद करवा रहा है ना ही कमेटी को करने दे रहा है। बिल्डर ने पार्किंग में भी अवैध रुपसे कब्जा करवाएं हुए है। जिसके चलते आए दिन गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि लगभग 11.30 बजे सभी व्यापारी एकत्रित हुए और मानसरोवर थाने पहुंचकर थानाधिकारी लक्षण सिंह खटाना से मुलाकात कर बिल्डर के खिलाफ और रविवार को लगी आग की घटना की जांच को लेकर शिकायत दर्ज करवाई, थानाधिकारी को बताया कि पार्किंग में बिल्डर ने जिस व्यक्ति को कैंटीन लगवाने दी हुई है वह बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर एक शॉप में 3- 4 लोग रहते है जहां आग लगी है उसी के पास में, जब आग लगी तो उनमें से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। जो अपने आप में सवालिया निशान खड़े करता है। बिल्डर की लापरवाही और व्यापारियों की समस्या को लेकर सोमवार को उपमहापौर पुनीत कर्णावट से मुलाकात भी करेगा और बिल्डर पर कार्यवाही की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Back To Top