उत्तराखंड में संस्कृत के छात्रों को मिल रही छात्रवृत्ति, CM पुष्कर धामी ने मेधावियों को किया सम्मानित


मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने संस्कृत प्रतिभा सम्मान 'डॉ. भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति' और 'गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना' के अंर्तगत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम सीएम आवास में संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित किया गया। इसके तहत संस्कृत शिक्षा से जुड़े 261 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जबकि संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान के तहत 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं के 24 मेधावी छात्र-छात्राएं भी सम्मानित किए गए। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 5100, द्वितीय को 4100 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 3100 रुपए की धनराशि दी गई। 

ALSO READ: उत्तराखंड में UCC लागू, CM धामी ने बताया ऐतिहासिक दिन

'डॉ. भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति-जनजाति संस्कृत छात्रवृत्ति योजना' 2024-25 के तहत 148 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इसके अलावा सीएम धामी ने 'गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना' 2024-25 के अंतर्गत 89 छात्राओं को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम धामी ने उत्तराखंड सरकार संस्कृत के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार प्रयत्नशील है।

ALSO READ: 'सत्ता के सेमीफाइनल' में जीत से जमी धामी की धमक
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के माध्यम से संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के प्रोत्साहन को लेकर पहली बार 'गार्गी संस्कृत बालिका छात्रवृत्ति योजना' का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत संस्कृत विद्यालय में अध्यनरत सभी वर्गों की बालिकाओं को 3,012 रुपए वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Back To Top