नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यहां कुंभ के लिए भारी भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। इस दौरान ज्यादातर लोगों के पास टिकट नहीं था। इस दौरान प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ होने के चलते घुटन होने लगा। मीडिया खबरों के मुताबिक घुटन के कारण प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर कई लोग बेहोश हो गए। रेलवे के मुताबिक, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। स्टेशन पर एंबुलेंस और फायर बिग्रेड को बुलाया गया।
ALSO READ: महाकुंभ में भीषण आग, कई पंडाल खाक
दरअसल महाकुंभ के मद्देनजर ऑन डिमांड दो कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। उसी में यात्रा करने के लिए अचानक ही भारी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इसी दौरान यह हादसा हुआ। रेलवे के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं मची है।
#WATCH | A call was received that 15 people had been injured in a stampede-like situation at New Delhi Railway Station. 4 fire tenders at the spot: Delhi Fire Service
Visuals from New Delhi Railway Station https://t.co/jcVm5LhTMO pic.twitter.com/KVoqJ86CRT
— ANI (@ANI) February 15, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsहालांकि दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ से इनकार कर रही है। हालांकि कई लोगों के बेहोश होने की बात कही जा रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ की वजह से 4 महिला यात्री बेहोश हो गईं। हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Situation under control at New Delhi railway station (NDLS)
Delhi Police and RPF reached. Injured taken to hospital. Special trains being run to evacuate sudden rush.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 15, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsक्या कहा रेलवे ने : रेल मंत्रालय ने कहा कि रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है, और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है। यह केवल एक अफवाह है।
VIDEO | Visuals from platform number 14. A stampede-like situation broke out at the New Delhi Railway station, triggering a chaos on platform number 14 and 15.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz)#NewDelhi #NewDelhiRailwaystation pic.twitter.com/eOx5JDfycy
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsCPRO उत्तर रेलवे ने कहा कि उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा था। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोग घायल हो गए हैं। मौके पर 4 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।