महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने शपथ ग्रहण समारोह का तमाशा बना रखा है – कांग्रेस सांसद प्रणितीताई शिंदे

शपथ ग्रहण समारोह एक महत्वपूर्ण सीरियस प्रोग्राम होता है जिसमें सभ्यताओं का पूरा पालन होना आवश्यक – कांग्रेस सांसद प्रणितीताई शिंदे

नवी दिल्ली / ज्ञानप्रवाह न्यूज – युवा कांग्रेस सांसद कु. प्रणितीताई शिंदे ने महाराष्ट्र के आज के NDA सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में चल रही नौटंकी को लेकर, कड़ा प्रहार करते हुए कहा की महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने शपथ ग्रहण समारोह का तमाशा बना रखा है। शपथ ग्रहण समारोह एक महत्वपूर्ण,सीरियस प्रोग्राम होता है । जिसमें सभ्यताओं का पूरा पालन होना आवश्यक है।

लेकिन NDA/ महायुति वालों ने ईस पवित्र उपक्रम को इवेंट मैनेजमेंट का रूप दे दीया है,जिसमें नाच गाने और ऑर्केस्ट्रा तक बज रहें है । BJP ने महाराष्ट्र की परंपरा संस्कृति का बड़ा नुक्सान किया है । ईस चुनाव में महायुति को मिली तथ्यहीन, अकल्पनीय जीत पर भी प्रहार करते हुए सांसद कु प्रणीतिताई जी ने कहा की ,महाराष्ट्र में NDA वालों को ग्रास रूट पर कोई चाहनेवाला नहीं है । इसीलिए इन्होने EVM में घोटाला कर के अपनी सरकार बनाई है।

एकनाथ शिंदे और अजीत पवार की वजह से लोकसभा में BJP को बड़ी हार का सामना देखना पड़ा था । ईस बार भी कहीं हार ना जाएं, इसलिए इन्होने EVM में घोटाला किया और सत्ता में आ गए। ये तीनों दल आज भी एक दुसरे के साथ आपस में ही लड़ते रहते है। ऐसी स्थिति में BJP का सत्ता में आना नामुमकिन थां।इसलिए भी इन्होने EVM में घोटाला कर के अपनी ज्यादा सीटें जीती और खुद का CM बनाया।

Leave a Reply

Back To Top