यूनीफाइड पेंशन स्कीम मंजूर नहीं,काली पट्टी बांधकर किया विरोध

यूनीफाइड पेंशन स्कीम मंजूर नहीं,काली पट्टी बांधकर किया विरोध

सागर / ज्ञानप्रवाह न्यूज – नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। सागर जिला में अनेक स्थानों पर विरुद्ध प्रदर्शन किया गया जिसके अंतर्गत देशभर के शिक्षक,कर्मचारी अधिकारी NPS/UPS का विरोध 02 से 06 सितम्बर 2024 तक काली पट्टी बांध कर करेंगें।

मोर्चा के प्रांताध्यक्ष परमानंद डेहरिया के आह्वान पर सागर जिले के समस्त कर्मचारी भी यूपीएस का सामूहिक विरोध काली पट्टी बांधकर कर रहे हैं।

इस संबंध में मोर्चा के सागर जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता आलोक गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार ने 24 अगस्त 2024 को केन्द्रीय कर्मचारियों अधिकारियों के लिए नेशनल पेंशन स्कीम के स्थान पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा कर दी है माननीय प्रधानमंत्री की घोषणा के तुरंत बाद से देश भर में केंद्रीय व राज्य के शिक्षक कर्मचारी अधिकारी ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम नेशनल पेंशन स्कीम से ज्यादा खराब हैं, शिक्षक कर्मचारी अधिकारी इसका विरोध 02 से 06 सितंबर 2024 तक देश के समस्त शासकीय प्रतिष्ठानों में शिक्षक कर्मचारी अधिकारी काली पट्टी बांध कर अपने शासकीय दायित्वों का निर्वाहन करेंगे। ज्ञातव्य है कि विजय कुमार बंधु राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में 27 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में यूनिफाइड पेंशन स्कीम के विरोध करनें का प्रस्ताव पारित पर प्रधानमंत्री भारत सरकार से पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का आग्रह किया गया है।अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने 2004 में केन्द्र व 2005 से राज्य की सरकारों ने नेशनल पेंशन स्कीम लागू किया जिसमें सेवानिवृत्ति पर पेंशन 1000 से 1200 रूपए मिलते थें,जिसका विरोध देश भर में हो रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से देश के एक करोड़ शिक्षक कर्मचारी अधिकारी अपील करते हैं कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने की घोषणा करें जो देशभर के केन्द्रीय व राज्य के शिक्षक कर्मचारी अधिकारी आन्दोलनरत हैं।नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ने घोषणा कि है कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल होते तक हमारा आन्दोलन जारी रहेगा ऐसा आलोक गुप्ता जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय प्रवक्ता नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश ने कहा है।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौर नगर मकरोनिया के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपना विरोध किया जिसमें संजय श्रीवास्तव,श्रीमती भारती जैन,श्रीमती अंजलि जैन, कु.रचना जैन,रोहित कोरी, गीता शाक्य, चंद्रभान ठाकुर,गौरव पंवार, यशवंत शाक्य आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Back To Top