Rahul Gandhi news in hindi : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में मची भगदड़ के दौरान लोगों की मदद करने वाले कुलियों के एक समूह से शनिवार को मुलाकात की। उन्होंने हादसे में कई यात्रियों की जान बचाने वाले कुली भाईयों का धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि सरकार इस हादसे से सबक लेते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगी। ALSO READ: Rahul Gandhi: राहुल गांधी को झटका, जज ने नासिक कोर्ट में पेश होने का दिया आदेश, जानिए क्या है मामला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इन कुलियों से मुलाकात की तस्वीरें पर शेयर की। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया।
अक्सर सबसे अंधकार भरे समय में ही इंसानियत की रोशनी सबसे ज़्यादा चमकती है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया।
लेकिन ऐसे हादसों से सीख लेना… pic.twitter.com/w4DHfrGEdH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsउन्होंने कहा कि लेकिन ऐसे हादसों से सीख लेना जरूरी है। भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।
उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को नई रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी। उत्तर रेलवे द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति घटना की जांच कर रही है।
edited by : Nrapendra Gupta