LIC को 101.95 करोड़ रुपए का GST मांग नोटिस


नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मंगलवार को कहा कि कर अधिकारियों ने 5 वित्त वर्षों के लिए माल और सेवा कर (जीएसटी) के कम भुगतान के लिए उसे लगभग 101.95 करोड़ रुपए का मांग नोटिस भेजा है। एलआईसी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी को कई राज्यों के लिए ब्याज और जुर्माने का एक पत्र या मांग आदेश प्राप्त हुआ है।

 

इस आदेश के खिलाफ ठाणे के आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील की जा सकती है। इसमें कहा गया है कि मांग नोटिस वित्त वर्ष 2017-18 और वित्त वर्ष 2021-22 के बीच के 5 वित्त वर्षों से संबंधित है। इस मांग का वित्तीय प्रभाव, जीएसटी, ब्याज और जुर्माने की सीमा तक है। कंपनी के वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं है।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top