[ad_1]
GSEB HSC Result 2024: आज गुरुवार सुबह 9 बजे गुजरात सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ओर से 12th/ HSC क्लास का रिजल्ट (result) घोषित कर दिया गया। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया। 91.92 प्रतिशत परिणाम के साथ कॉमर्स का रिकॉर्ड ब्रेक हुआ। 12वीं सांइस का परीक्षा परिणाम 82.45 प्रतिशत रहा।
कुंभारिया सेंटर से 97.97 फीसदी रिजल्ट दर्ज किया गया । बोडेली का रिजल्ट सबसे कम 47.98 फीसदी रहा। मोरबी जिले का रिजल्ट सबसे ज्यादा 92.80 फीसदी रहा। सबसे कम रिजल्ट छोटाउदेपुर जिले में 51.36 फीसदी रिजल्ट दर्ज किया गया।
विद्यार्थी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाकर अपने रिजल्ट को जांच सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त स्टूडेंट्स एसएमएस के माध्यम से भी अपने परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रोल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करना होगी।
ALSO READ: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित
4.7 लाख छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी : गुजरात बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 का इंतजार कर रहे 4.7 लाख छात्र-छात्राओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है। बोर्ड द्वारा हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट (GSEB HSC Res) के नतीजों की घोषणा सुबह 9 बजे कर दिए जाने के बाद परिणाम लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किया जाएगा।
GSEB का रिजल्ट घोषित : गुजरात सेकंड्री एजुकेशन बोर्ड (GSEB) की ओर से 12th/ HSC कक्षा का रिजल्ट आज यानी 9 मई 2024 को सुबह 9 बजे घोषित कर दिया गया। गुजरात बोर्ड की ओर से रिजल्ट से संबंधित जानकारी नोटिफिकेशन जारी कर प्रदान की गई है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया। नतीजों की घोषणा होते ही लिंक आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर आवेदन परिणाम की जांच सकेंगे।
ALSO READ: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, एक ही शहर से पांचों टॉपर्स
छात्र इस तरह चेक कर सकेंगे रिजल्ट : गुजरात बोर्ड 12th रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको नए पेज पर रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ भरकर सबमिट करना होगा। जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर मार्कशीट ओपन हो जाएगी। अब आप रिजल्ट चेक करने के साथ ही आप मार्कशीट की प्रति डाउनलोड भी कर सकेंगे।
फेल स्टूडेंट्स को इस तरह मिलेगा पास होने का मौका : गुजरात बोर्ड 12th रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को पास होने के लिए सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अगर कोई छात्र 1 या 2 विषयों में फेल हो जाता है तो वह बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर पास हो सकता है। इससे उसका साल बर्बाद होने से बच जाएगा। इसके साथ ही किसी विषय में प्राप्त अंकों से संतुष्ट न होने पर छात्र अपनी कॉपी को रीचेक भी करवा सकेंगे।
Edited by: Ravindra Gupta
[ad_2]
Source link