UP : चीनी मांझे से कटी सिपाही की गर्दन, चंद मिनटों में हुई मौत


Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली इलाके में शनिवार सुबह मोटरसाइकल से जा रहे एक सिपाही की चीनी मांझे से गर्दन कट जाने के कारण उसकी मौत हो गई। प्रतिबंध के बाद भी चोरी-छिपे मांझे की बिक्री की जा रही है। पुलिस ने एक टीम बनाई है और चोरी-छिपे चीनी मांझा बेचने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार सागर ने बताया कि थाना कोतवाली अजीजगंज में सड़क पर मोटरसाइकल से जा रहे सिपाही शाहरुख खान (28) की गर्दन में चीनी मांझा उलझ गया और जिसके चलते उसकी गर्दन कट गई। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ALSO READ: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस पर चीनी मांझे से बिजली लाइन में आई खराबी

उन्होंने बताया कि सिपाही शाहरुख खान पुलिस लाइन में तैनात था और अमरोहा के बल्दाना हीरा सिंह गांव का रहने वाला था। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सागर ने बताया कि चीनी मांझे पर प्रतिबंध के बाद भी चोरी-छिपे मांझे की बिक्री की जा रही है।

ALSO READ: UP : चाइनीज मांझे ने काट दी एक युवक के जीवन की डोर, पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया मांझा

इसके लिए उन्होंने एक टीम बनाई है और चोरी-छिपे चीनी मांझा बेचने वालों के विरुद्ध एक अभियान चलाकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने कहा कि पुलिस ने मृत सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top