Elon Musk says Trudeau girl : अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाना चाहते हैं। इसे लेकर ट्रंप और जस्टिन ट्रूडो में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच ट्रंप के सहयोगी एलन मस्क ने ट्रूडो को गर्ल (लड़की) कहते हुए उनका मजाक उड़ाया।
मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, गर्ल अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो। इसलिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या कहती हो।
Girl, you’re not the governor of Canada anymore, so doesn’t matter what you say
— Elon Musk (@elonmusk) January 8, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsउल्लेखनीय है कि ट्रंप ने हाल ही में ट्रूडो के साथ हुई एक बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया था कि अगर कनाडा आक्रामक टैरिफ को संभाल नहीं सकता है, तो उसे अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए। ट्रूडो के कनाडाई पीएम पद से हटने के बाद ट्रंप ने एक बार फिर अपना प्रस्ताव दोहराया। ALSO READ: ट्रूडो का इस्तीफा, क्या कनाडा को अमेरिकी राज्य बनाने में सफल होंगे ट्रंप?
ट्रंप का कहना है कि अगर कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाता है तो कोई कर नहीं होगा, कर बहुत कम हो जाएंगे और वे रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित रहेंगे जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। साथ मिलकर, यह कितना महान देश बनेगा।
ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कनाडा अमेरिका के साथ अपनी दक्षिणी सीमा से मादक पदार्थ तस्करी और अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को नहीं रोकता है तो कनाडाई आयात पर 25 प्रतिशत कर लगाया जाएगा।
हालांकि कनाडा के कार्यवाहक प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के प्रस्ताव को नकारते हुए कहा कि कनाडा कभी भी अमेरिकी राज्य नहीं बन सकता।
edited by : Nrapendra Gupta