महाराष्ट्र अंचल कार्यकारीणी का शपथग्रहण समारोह संपन्न
श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तिर्थक्षेत्र कमिटी महाराष्ट्र अंचल की पंचवार्षिक कार्यकारीणी और नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का पदग्रहण समारोह
आचार्य गुरुवर श्री देवनंदीजी महाराज एवम् उनके संघ की पावन सान्निध्य में और भारतवर्षीय दिगंबर जैन तिर्थक्षेत्र कमिटी के प्रमुख पदाधिकारीयों की विशेष उपस्थिती में
चांदवड नाशिक/ ज्ञानप्रवाह न्यूज –श्री णमोकार तिर्थ चांदवड में श्री भारतवर्षीय दिगंबर जैन तिर्थक्षेत्र कमिटी महाराष्ट्र अंचल की पंचवार्षिक कार्यकारीणी और नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों का पदग्रहण समारोह परम पूज्य प्रज्ञाश्रमण सारस्वताचार्य १०८ आचार्य गुरुवर श्री देवनंदीजी महाराज एवम् उनके संघ की पावन सान्निध्य में और भारतवर्षीय दिगंबर जैन तिर्थक्षेत्र कमिटी के प्रमुख पदाधिकारीयों की विशेष उपस्थिती में रविवार दि.२० अक्टूबर को सम्पन्न हुआ। इस समय पूरे महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से आये हुये शेकडो गुरुभक्तो की उपस्थित रही।
कार्यक्रम की शुरूवात मंगलाचरण से की हुयी। उसके बाद परम पूज्य गणाधिपती गणधराचार्य १०८ आचार्य श्री कुंथुसागरजी महाराज की फोटो अनावरण, पुष्प अर्पण एवम् दीप प्रज्वलन भारतवर्षीय दिगंबर जैन तिर्थक्षेत्र कमिटी के राष्ट्रीय महामंत्री संतोष पेंढारी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलम अजमेरा, संजय पापडीवाल,जिर्णोध्दार समिती के अध्यक्ष अनिल जमगे,बाबुभाई गांधी, नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष मिहीर गांधी, प्रांतिय महामंत्री ओम पाटनी,प्रांतीय उपाध्यक्ष रविंद्र देवमोरे,रमणीक कोठडिया, सुमेर काले, ललित पाटनी,महेंद्र शहा,पवन पाटनी,संतोष काला, महेंद्र काले, विजय लोहाडे, पारस लोहाडे आदी के शुभहस्ते सम्पन्न हुयी। तत्पच्छात सारस्वताचार्य श्री देवनंदीजी महाराज का पूजन एवम् पादप्रक्षालन बाबुभाई गांधी के परिवारजनोद्वारा संम्पन्न हुआ।
बाबुभाई गांधी इनका अमृत महोत्सवी (७५ वाँ) जन्मदिन बडी धुमधाम से मनाया गया एवम् उन्हे मानपत्र अर्पण दे करके उन्हे आर्यन समाज शिरोमणी पदवी द्वारा विभुषित किया गया। इसी समय निलम अजमेरा, संतोष पेंढारी, अनिल जमगे इनका भारतवर्षीय दिगंबर जैन तिर्थक्षेत्र कमिटी के नये दायित्व हेतू एवम सुनिल पाटनी इनका महाराष्ट्र राज्य जैन अल्पसंख्यक महामंडल की कमिटी में चयन होने पर सत्कार किया गया।
इस कार्यक्रम की प्रस्तावना एवम् स्वागत णमोकार तिर्थक्षेत्र के अध्यक्ष एवम् तिर्थक्षेत्र कमिटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निलम अजमेरा ने किया।उसके बाद महाराष्ट्र अंचल कार्यकारीणी के वरिष्ठ प्रांतिय उपाध्यक्ष रवी देवमोरे, महेंद्र शहा, नुतन प्रांतिय अध्यक्ष मिहीर गांधी, अनिल जमगे, नूतन प्रांतिय महामंत्री ओम पाटनी,राष्ट्रीय महामंत्री संतोष पेंढारी इन्होने मनोगत व्यक्त किये।
सभी वक्ताओ ने तिर्थों के संरक्षण, संवर्धन एवम विकास तथा सदस्य वृध्दि के बारे में अपने विचार व्यक्त किये ।
राष्ट्रीय महामंत्री संतोष पेंढारी ने भारतवर्षीय दिगंबर जैन तिर्थक्षेत्र कमिटी के चालू कार्यों के बारे में एवम् विभिन्न तिर्थक्षेत्रो में चल रहे कोर्ट केस की स्थिती के बारे में सभा को अवगत कराया। परम पूज्य प्रज्ञाश्रमण सारस्वताचार्य १०८ आचार्य श्री देवनंदीजी महाराज ने सभी तिर्थो पर जिस तरह की परम्परा चल रही है उसमें बदलाव नहीं करने की बात की एवम् तिर्थो के विकास में समाज को अपना योगदान देने के बारे में एक नारा दिया हमारे तिर्थ जैनो का दर्शन-तन मन धन सब इसको अर्पण” इसके साथ ही सभी क्षेत्रो पर कर्मचारीयों का एक ड्रेस कोड एवम् सबके गले में आयडेंटी कार्य होने चाहिए ऐसे विचार व्यक्त करते हुये नुतन पंचवर्षीय कार्यकारीणी को अपना शुभाशिर्वाद प्रदान करते हुये यह कार्यकारीणी अपने विकास कार्यों का उच्चत्तम स्तर प्राप्त करेगी ऐसी अपेक्षा व्यक्त की । तत्पश्च्यात सभी चयनीत पदाधिकारीयो को गुरूदेव के हस्ते अभिनंदन पत्र प्रदान किये गया ।आभार प्रदर्शन प्रांतिय महामंत्री ओम पाटनी ने किया।
सभी श्रावको के रहने की एवम् स्वादिष्ट अल्पोहार व भोजन की व्यवस्था क्षेत्र पर समुचित तरह से की गयी। सभी का स्वागत सभागृह में आने के पहले श्री सन्मती सेवा दल के पदाधिकारीयों ने महाराष्ट्रीयन टोपी, स्वागत दुपट्टा एवम् गुड देकर के किया गया। इस कार्यक्रम का समयोचित सूत्रसंचालन सोलापूर के प्रथमेश विपीन कासार व ओम पाटनी ने किया ।