जयपुर में राष्ट्रीय दिवस 15 अगस्त से 48 दिवसीय भक्तामर पाठ
जयपुर / ज्ञानप्रवाह न्यूज,16 अगस्त । : श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर ,महारानी फार्म ,जयपुर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सातवां 48 दिवसीय भक्तामर पाठ राष्ट्रीय दिवस 15 अगस्त से मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के परिवारजन ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया ।
अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया की उक्त पाठप भाव से कराया गया।
उक्त पाठ के 48 दिवस के पुण्यार्जक परिवार बसंत अतीव बाकलीवाल,जयवर्धन मोनिका शाह ,सारसमल पदम झांझरी ,रतन देवी अशोक पापड़ीवाल (विमल विला वाले) ,

11 दिन के पुण्यार्जक परिवार सुनील – लता सोगानी सात दिवस के पुण्यार्जक परिवार अनिल – अमिता गोधा परिवार, पंकज – नेहा जैन ,
5 दिन के पुण्यार्जक परिवार गोपीचंद -सुशीला देवी गोधा , धूपचंद -इंदु शाह , एक दिवस ,15 अगस्त के पुण्यार्जक परिवार मोहित – प्रेक्षा सीकर,उर्मिला श्रीमाल , नेमीचंद -चांद देवी काला ,मनीष – मंजू जैन , अशोक- विनय गंगवाल परिवार हैं।
कार्यक्रम संयोजक अनिता बडजात्या, विमला जैन ,डॉ अनीता जैन वैद , ज्योति जैन ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओ से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त ऐतिहासिक 48 दिवसीय भक्तामर पाठ में उपस्थित होकर धर्म लाभ लें।