भावी आचार्य श्री 108 समय सागरजी महामुनिराज का कुण्डलपुर में हुआ ऐतिहासिक मंगल प्रवेश

भावी आचार्य श्री 108 समय सागर जी महामुनिराज का कुण्डलपुर में हुआ ऐतिहासिक भव्य मंगल प्रवेश

जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 द्वारा अगवानी में सहभागिता

कुण्डलपुर / ज्ञानप्रवाह न्यूज- जैन तीर्थ कुंडलपुर की पावन वसुंधरा पर बड़े बाबा की मंगल छत्रछाया में आचार्य पदारोहण महोत्सव 16 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा। परम पूज्य समाधिस्थ समाधि सम्राट, युगश्रेष्ठ संत शिरोमणि, छोटे बाबा,आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के सभी शिष्य पूज्य बड़े बाबा के श्रीचरणों में पहुंच रहे हैं। मुनि व आर्यिका संघों की कुंडलपुर में निरंतर शुभागमन हो रहा है। मंगलवार 9 अप्रैल को ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज ससंघ का भव्य मंगल प्रवेश बड़े बाबा के दरबार में हुआ साथ ही निर्यापक मुनिश्री 108 वीर सागर जी महाराज ससंघ सहित अनेक साधुओं का मंगल प्रवेश हुआ।

इस अवसर पर निर्यापक मुनिश्री की ऐतिहासिक भव्य अगवानी में देशभर से हजारों हजार श्रद्धालु भक्तों के साथ जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 की 35 शाखाओं के पदाधिकारीओं, सदस्यों ने पटेरा से कुंडलपुर तक अपनी-अपनी टीम के साथ झंडा, बैनर ,आचार्य श्री के चित्र कलश, स्वागत द्वार बनाकर पूज्य समय सागर जी महाराज की ससंघ भव्य आगवानी में अपनी सहभागिता दी। जगह-जगह रंगोली सजाकर भक्तों एवं कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी, कुंडलपुर महोत्सव समिति एवं जैन मिलन द्वारा पाद प्रक्षालन किया गया।

जैन मिलन की पटेरा,कटनी,दमोह,पथरिया, हटा,खडेरी, मालथौन,मकरोनिया,सागर, बण्डा,शाहगढ़,बक्सवाहा,बड़ा मलहरा, रजवास,बांदरी गढ़ाकोटा,बांसा तारखेडा, खुरई आदि शाखाएं शामिल हुए।

जैन मिलन के मुख्य रूप से अतिवीर एड.कमलेंद्र राष्ट्रीय मंत्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेमचंद्र सराफ ,क्षेत्र अध्यक्ष अरुण चंदेरिया, मंत्री श्रीमती कविता ऋषभ जैन दमोह, इं.महेश जैन PHE ,दिलेश जैन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दमोह ,ललित सराफ,मनीष विद्यार्थी मीडिया प्रभारी, सुरेश जैन बीजनिगम,कमल डेवडिया शाहगढ़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Back To Top