अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा को खतरा? ईमेल पर दी RDX धमाके की धमकी


ayodhya ram mandir

Ayodhya Ram Mandir news : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को ईमेल कर शख्स ने अयोध्या श्री राम जन्मभूमि मंदिर में RDX से धमाका करने की धमकी दी है। साथ ही राम मंदिर से महिलाओं एवं बच्चों को दूर रखने को कहा गया है। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है। सुरक्षा एजेंसिया फिलहाल इस मेल की जांच कर रही है। मंदिर की सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। हालांकि, इस संबंध अभी तक ट्रस्ट या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

 

श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को तमिलनाडु के पैरामलई निवासी कृष्णा कोलाई ने 12 अप्रैल को शाम 5:30 बजे ई मेल पर धमाके की धमकी दी है। इस मेल में कृष्णा कोलाई ने खुद को ISI का बताते हुए कहा है कि वह राम मंदिर में RDX धमाका करेगा। उसने राम मंदिर से बच्चों व महिलाओं को दूर रखने को भी कहा है।  

 

उसने दावा किया कि कोई तमिल संगठन भी यह धमाका कर सकता है। उसने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालीन क़ी ओर से संचालित ट्रस्ट व उनकी सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्‍टाचार से लोगों का ध्यान भटकाने, जांच कार्यवाही से बचने के लिए राम मंदिर में धमाके की साजिश रची जा रही है।

 

ट्रस्ट ने ईमेल की कॉपी पुलिस व अन्य अधिकारियों को भेज दी है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने ट्रस्ट की ओर से ईमेल मिलने के एक दिन बाद रविवार को ईमेल एड्रेस के आधार पर IT एक्ट व भारतीय न्याय संहिता की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ट्रस्ट व पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

 

हालांकि श्री रामजन्मभूमि मंदिर में अनवरत रूप से सख्त सुरक्षा के इंतजाम है। अयोध्या धाम में भी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है। सबसे बड़ी बात कि अयोध्या नगरी की सुरक्षा की जिम्मेदारी जब मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने अपने सबसे प्रिय व महा बलशाली भक्त महाबली हनुमान को सौपी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top