Earthquake : दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के निकट भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता



Earthquake strikes near San Diego : अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में सोमवार सुबह सैन डिएगो के निकट जोरदार भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 5.2 थी और इसका केंद्र सैन डिएगो के पूर्व में जूलियन नामक पर्वतीय शहर के पास था। भूकंप के कारण सैन डिएगो में आलमारियां हिल गईं तथा इसका असर उत्तर में लॉस एंजिलिस तक महसूस किया गया।

ALSO READ: भूकंप से थर्राया पाकिस्तान, जानिए भूकंप की तीव्रता और केंद्र

उल्‍लेखनीय है कि दक्षिणी कैलिफोर्निया में कई बड़े भूकंप आए हैं जिनमें 1994 में लॉस एंजिलिस क्षेत्र के नॉर्थरिज में आया भूकंप भी शामिल है, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हुए। इसने घरों और बुनियादी ढांचे को अरबों डॉलर का नुकसान भी पहुंचाया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top