
सरदारपुर, 13 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
हनुमान जयंती के पावन अवसर पर लाबरिया स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, मारू कुमावत धर्मशाला के पास, एक दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। यह संध्या श्याम बालाजी के नाम समर्पित रही, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में जैसे ही भक्ति संगीत की गूंज मंदिर परिसर में फैली, श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। सुप्रसिद्ध भजन गायक शशांक तिवारी ने “छम्म-छम्म नाचे देखो वीर हनुमाना” और “जलने वाले जलते हैं, चलने दो गाड़ी फॉर्म में” जैसे सुपरहिट भजनों से समां बांध दिया। श्रोताओं ने तालियों और जयकारों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया।
भजन संध्या में गायिका नेहा जायसवाल (देवास), गायक प्रदीप कुमावत (खुटपला) एवं बाल कलाकार हर्ष कुमावत (सरदारपुर) ने भी अपनी मधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इन कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे आयोजन को एक आध्यात्मिक अनुभव में बदल दिया।
भजन संध्या का उद्देश्य केवल सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं था, बल्कि हनुमान जी की भक्ति से जनमानस को जोड़ना भी था, जिसमें आयोजन पूरी तरह सफल रहा।
रिपोर्ट: गणेश मारू
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
