केंद्र में तीसरी बार मंत्री बनाये जाने पर बॉलीवुड ने किया रामदास आठवले का सत्कार
मुंबई / ज्ञानप्रवाह न्यूज – रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले को केंद्र सरकार में तीसरी बार मंत्री बनाये जाने पर बॉलीवुड ने केक काटकर जश्न मनाया इस अवसर पर खुद रामदास आठवले मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का आयोजन रिपब्लिकन फ़िल्मस एंड टीवी असोसिएशन (रफ़टा) के जनरल सेक्रेटरी और बुद्धांजलि के मालिक कैलाश मासूम, फ़िल्म अभिनेत्री सलमा आगा और सीआईएसबी के निदेशक कृष्णा पिंपले ने मुंबई के लोखंडवाला, अंधेरी वेस्ट में आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में वर्सोवा अंधेरी की विधायिका डॉ.भारती लवेकर, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आठवले) के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष और प्रवक्ता किशोर मासूम के अलावा फ़िल्म जगत से रजा मुराद, पद्मभूषण उदित नारायण, मुश्ताक़ ख़ान, सुनील पाल, वीआईपी, अनु मलिक, प्रेम चोपड़ा, पहलाज निहलानी, अर्शी ख़ान, फ़ैसल मलिक, शबाब साबरी, निकिता राय, जेबा ख़ान, मोहम्मद रफ़ी के बेटे शाहिद रफ़ी, अली ख़ान, पल्लवी सिंह हाड़ा सहित अनेक हस्तियाँ मौजूद रहीं । इस अवसर पर रामदास आठवले ने कहा कि फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों की समस्याओं के लिए वो हमेशा खड़े हैं, चाहे घर की समस्या हो या काम की वो उनके लिए खड़े रहेंगे।
केंद्र में तीसरी बार मंत्री बनाये जाने पर कार्यक्रम के आयोजक एवं फ़िल्म मेकर कैलाश मासूम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बॉलीवुड की तरफ़ से धन्यवाद अदा किया । इस अवसर पर फ़िल्मी हस्तियों को इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।